6 FEB 2024
Credit: Mannara Chopra
बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है. मुनव्वर फारुकी शो के विनर बन चुके हैं, लेकिन उनसे ज्यादा शो के कई दूसरे कंटेस्टेंट्स लाइमलाइट में बने हुए हैं और इनमें से एक मनारा चोपड़ा हैं.
बिग बॉस के बाद से मनारा फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गई हैं. उनके वीडियोज, फोटोज और इंटरव्यूज वायरल हो रहे हैं.
हाल ही में मनारा ने Filmygyan के यूट्यूब चैनल के पॉडकास्ट में अपनी शादी पर चर्चा की और मैरिज प्लान्स बताए.
मनारा ने ये भी बताया कि उन्हें कैसा हसबैंड चाहिए. होस्ट ने पूछा कि क्या वो भी बहन परिणीति की तरह किसी पॉलिटिशन से शादी करना चाहती हैं?
होस्ट ने आगे कहा कि उनकी बहन प्रियंका की पहले ही शादी हो चुकी है और दूसरी बहन मीरा चोपड़ा भी शादी करने वाली हैं. तो ऐसे में शादी को लेकर उनका क्या प्लान है?
इस पर मनारा ने कहा- ओह माई गॉड! अभी तो बिग बॉस के घर से बाहर आई हूं. शादी रचाना मेरे लिए बहुत ज्यादा है. मनारा ने आगे कहा- शादी को लेकर अभी मेरा कोई प्लान नहीं है.
मनारा से आगे पूछा गया कि उन्हें कैसा पति चाहिए? इस पर उन्होंने जवाब दिया- मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए, जिसे काफी नॉलेज हो. जो हर तरह की कंवर्सेशन में पार्टिसिपेट कर पाए. हर तरह के लोगों के कनेक्ट करे और मेरी बात भी सुने.
होस्ट ने मनारा को सुझाव दिया कि उन्हें किसी IAS ऑफिसर से शादी करनाी चाहिए, क्योंकि उन्हीं के पास नॉलेज का खजाना होता है.
एक्ट्रेस बोलीं- मेरा मतलब है, जो परिवार को अहमियत देता हो. मेरे लिए वो बहुत जरूरी है. हम दो बहनें हैं. मुझे अगर जॉइंट फैमिली का लड़का मिलेगा तो और भी अच्छा होगा.
प्रोफेशन कोई भी चलेगा, लेकिन ईमानदार होना चाहिए. फैमिली के लिए जो इज्जत होती है, वो जरूरी होती है. बातें करने वाला और ट्रैवल लवर होना चाहिए.