12 July 2024
Credit: Social Media
अनंत-राधिका की शादी में ईशा अंबानी के लुक पर हर किसी की नजरें टिकी थीं. ईशा ने भी अपने सभी फैन्स को लुक से काफी इंप्रेस किया है.
ईशा, भाई अनंत की शादी में बहुत खुश हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो ढोल और पंजाबी गानों पर थिरकती दिख रही हैं. पीछे आनंद बेटी आदिया को गोद में लिए डांस कर रहे हैं.
ईशा के क्यूट डांस पर फैन्स, फिदा हो रहे हैं. पास में वीर पहाड़िया भी थिरकते नजर आ रहे हैं.
छोटे भाई अनंत की शादी में ईशा ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना था. लहंगा येलो, पिंक, ब्लू पेस्टल कलर में बना था.
चंदेरी सिल्क पर गोल्डन बारीक हैवी वर्क हुआ था. सिल्वर मोटियों से भी कुछ हल्का डिजाइन किया नजर आ रहा था. आउटफिट को काफी बनारसी टच दिया गया.
इस लहंगे के साथ ईशा ने हैवी डायमंड जड़ाऊ हार पहना था, जिससे पूरा गला भरा हुआ नजर आया. इसके मैचिंग ईयररिंग्स, हाथ में डायमंड के कड़े और मांग टीका पहना था.
न्यूड मेकअप, स्मोकी आईज और छोटी सी डायमंड बिंदी के साथ ईशा ने अपना लुक कम्प्लीट किया हुआ था. वाकई में ईशा बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.
फैन्स की नजर जब ईशा के हार पर पड़ी तो उनका पूछना था कि आखिर इस हार को किसने बनाया है. ये इतना खूबसूरत दिख रहा है.
बता दें कि अनंत और राधिका कुछ ही देर में फेरे लेंगे. अनंत का तो लुक सामने आ चुका है, अब बस बाकी है राधिका का लुक सामने आने की.