अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में ईशा अंबानी की दिल छू लेने वाली स्पीच, बोलीं- ऐसा हॉलीडे पहले...

3 Jun 2024

Credit: Instagram

इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन खत्म हो चुका है. जश्न में शामिल हुए सभी सेलेब्स अब वापस इंडिया लौट रहे हैं.

ईशा अंबानी ने जीता दिल 

अनंत-राधिका के सेकेंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

इवेंट से एक वीडियो ईशा अंबानी का भी सामने आया है, जिसमें वो Flowy Maxi Dress में भाभी श्लोका संग स्टेज शेयर करती दिख रही हैं. 

भाई के प्री-वेडिंग फंक्शन में वो बड़ी बहन की जिम्मेदारी निभाती दिखीं. इस दौरान उन्होंने प्री-वेडिंग में शामिल हुए मेहमानों को लेकर स्पीच भी दी.

ईशा अंबानी ने कहा कि 'मुझे नहीं लगता है कि कभी ऐसा हॉलीडे हुआ होगा. इसलिये बहुत-बहुत शुक्रिया. हम लोग आप सभी से बहुत प्यार करते हैं.' Video Credit: Myfair Masala 

'आप सभी के आने से ये फंक्शन स्पेशल बन गया है. इसलिये सभी का दिल से धन्यवाद.' ईशा की ये स्पीच लोगों का दिल छू रही है. 

फैन्स का कहना है कि वो ना सिर्फ पैसों से अमीर हैं, बल्कि दिल से भी अमीर हैं, जो अपनी बातों से मेहमानों को स्पेशल फील करा रही हैं.