9 July 2024
Credit: Diya Mehta Jatia\Anaita Shroff Adajania
अंबानी परिवार में इन दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन्स की धूम है. 8 जुलाई को कपल की हल्दी सेरेमनी हुई.
अनंत-राधिका के हल्दी के फंक्शन में अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी ने अपने खूबसूरत लुक से फैंस का दिल जीत लिया.
भाई अनंत ही हल्दी में ईशा अंबानी ने Torani लेबल का कस्टमाइज्ड मल्टी कलर लहंगा पहना. उनके लहंगे पर यूनिक प्रिंटेड हार्ट का डिजाइन देखने लायक है.
ईशा ने अपने ट्रेडिशनल गुजराती लहंगे को हल्टर नेक टॉप संग कैरी करके अपने लुक को इंडोवेस्टर्न टच दिया. टॉप पर टसैल की डिटेलिंग उनकी ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
ईशा अंबानी ने इंडोवेस्टर्न ड्रेस संग हैवी स्टेटमेंट ईयरकफ पहने. मिनिमल मेकअप को बिंदी के साथ कंप्लीट किया.
वहीं, दूसरी तरफ अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता भी अनंत-राधिका की हल्दी में अनामिका खन्ना के कस्टमाइज्ड लहंगा चोली में बेहद प्यारी लगीं.
श्लोका के लहंगा चोली पर खूबसूरत गुजराती वर्क हुआ है. उन्होंने लहंगा-चोली संग कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा टीम-अप किया.
श्लोका के लहंगे संग उनके हैवी स्टेटमेंट नेकपीस, मांग टीका और ईयररिंग्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं. श्लोका का रॉयल लुक देखते ही बनता है.
ट्रेडिशनल गुजराती लहंगे में श्लोका मेहता भी काफी खूबसूरत लगीं. फैंस को उनका लुक काफी पसंद आ रहा है.