10 July 2024
Credit: Social Media
छोटे भाई अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स में ईशा अंबानी अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को लगातार इंप्रेस कर रही हैं.
ईशा अंबानी का हर लुक, हर आउटफिट फैंस का दिल जीत रहा है. भाई के हल्दी फंक्शन में ईशा ने काफी अलग और खूबसूरत लुक कैरी किया.
ईशा ने प्री-वेडिंग फंक्शन में ग्रीन सिल्क का लहंगा पहना, जिसपर जरी का काम हुआ है. लहंगे संग गोल्डन चोली कैरी की साथ ही कंट्रास्ट कलर के दुपट्टे संग अपने लुक को कंप्लीट किया.
ईशा के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनके साउथ इंडियन हेयरडो ने खींचा. ईशा ने बालों में खास स्टाइल की चोटी बनाई हुई है, जिसे उन्होंने गोल्ड एक्सेसरीज और असली फूलों से सजाया है.
बता दें कि तमिल कल्चर में दुल्हनों का शादी में यही हेयरस्टाइल बनाया जाता है. ईशा की ट्रेडिशनल साउथ इंडियन चोटी उनके लुक में चार चांद लगा रही है.
हेयरस्टाइल के अलावा ईशा अंबानी का कीमती नेकलेस भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
ईशा ने लहंगा चोली संग काफी हैवी जड़ाऊ नेकलेस पहना, जिसमें कई सारे ड्रॉप एमराल्ड लगे हैं. स्टेटमेंट नेकलेस के साथ ईशा ने कुंदन ईयररिंग्स पहने, जिनमें झुमकियां भी अटैच्ड हैं.
बता दें कि यही सेम जूलरी ईशा अंबानी से पहले नीता अंबानी ने भी पहनी थी. उन्होंने ब्लू साड़ी संग इस नेकलेस को टीमअप किया था.
सेम नेकलेस में ईशा और नीता अंबानी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इससे पहले भी कई बार ईशा अंबानी मां नीता अंबानी की जूलरी पहने दिख चुकी हैं.