11 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: @delhivintageco_
छोटे भाई अनंत अंबानी की शादी के सेलिब्रेशन में ईशा अंबानी फैशन के अलग आयाम कायम कर रही हैं. 10 जुलाई को अंबानी परिवार के घर हुई शिव शक्ति पूजा में उनका अलग रूप देखने को मिला.
ईशा अंबानी ने शिव शक्ति पूजा के लिए खास लहंगा तैयार करवाया था. इस जबरदस्त लहंगे को डेल्ही विंटेज को. ने बनाया था. इसकी डिटेल्स जबरदस्त थीं.
इस खूबसूरत लहंगे को कारीगरों ने 4000 घंटे में तैयार किया था. इस लहंगे के पीछे आइडिया ये था कि इसे ट्रेडिशनल और कल्चरल होना चाहिए, जिसमें मॉडर्न टच हो.
लहंगे के डिजाइन की बात करें तो इसमें ट्री ऑफ लाइफ बना हुआ है, जिसके नीचे नंदी जी बैठे हैं. उनके एक तरफ मंदिर है और दूसरी तरफ चिड़िए बनी हैं.
इसे बनाने में विंटेज टेक्स्चर वाला फैब्रिक का इस्तेमाल हुआ है, जिसपर प्योर जरदोजी वर्क किया गया है. इसमें पुराने सिक्के और दूसरी विंटेज चीजें लगी हुई हैं.
लहंगे के बॉर्डर पर गीता का श्लोक 'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन' लिखा हुआ है. इसका अर्थ है कि कर्म पर ही आपका अधिकार है, कर्म के फलों में कभी नहीं.
डिजाइनर कंपनी के मुताबिक, उन्होंने ईशा अंबानी की स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजनिया से महंगे को लेकर खूब बातचीत की थी. हालांकि फाइनल प्रोडक्ट को ईशा ने खुद मंजूरी दी.
ईशा अंबानी के नए लुक की जमकर तारीफ हो रही है. फैंस का कहना कि उनका हर लुक 'कला' के नमूने जैसा होता है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी.