12 July 2024
Credit: Instagram
महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ गया जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
अंबानी के जश्न में शामिल होने के लिए VVIP मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इंटरनेशल इन्फ्लुएंसर जूलिया चेफ भी अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बनने इंडिया पहुंच चुकी हैं.
अनंत-राधिका की शादी के लिए इंडिया पहुंचीं जूलिया इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके फैन्स को शादी से जुड़ी पल-पल की खबर दे रही हैं.
जूलिया ने वीडियो शेयर कर बताया कि होटल पहुंचते ही ईशा अंबानी ने खूबसूरत बुके से उनका वेलकम किया.
ईशा अंबानी का ये बड़प्पन देखकर वो थोड़ी इमोशनल भी हो गईं. इसके बाद उन्होंने कहा कि इंडियन वेडिंग में इंडियन महिलाएं 40 किलो का लहंगा पहनती हैं और चेहरे पर मुस्कान रहती है.
आज मेैं भी कुछ ऐसा ट्रॉय करने की कोशिश करूंगी, लेकिन मैं हैरान हूं कि इंडियन महिलाएं इसे कैसे कैरी कर लेती हैं. उन्होंने कहा कि ये पहली बार जब मैं इंडियन वेडिंग अटेंग करूंगी.
ऐसा लग रहा है कि जैसे मेरी ही शादी है. जूलिया कहती हैं कि अंबानी की वेडिंग में वो मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी, जिसके लिए वो काफी एक्साइडेट हैं.
जूलिया की बात करें, तो वो यूएस की फेमस टिकटॉकर और जूलरी इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टग्राम पर उनके 364K फॉलोअर्स हैं. जूलिया के हर वीडियो पर मिलियन व्यूज आते हैं.
फैन्स को उनका स्टाइल काफी पसंद है. वो ओरी की दोस्त भी हैं. ओरी ने जूलिया को अनंत-राधिका की शादी के लिए पर्सनली इनवाइट किया है.
ऐसे में इन्हें अंबानी की वेडिंग में साथ देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.