15 July 2024
Credit: Social Media
अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अंबानी भाई अनंत और राधिका के हर वेडिंग फंक्शन में अपने लुक से इंप्रेस करती नजर आईं.
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग्स से लेकर शादी और रिसेप्शन तक ईशा अंबानी के गॉर्जियस लुक पर हर किसी की नजरें टिकी रहीं.
शादी में ईशा ने खास और अनोखी जूलरी पहनकर फैशन की दुनिया में नया बार सेट किया है.
अनंत और राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में ईशा अंबानी ने व्हाइट लहंगा-चोली संग रत्नों से जड़ा कीमती मल्टीकलर नेकलेस पहना.
ईशा के नेकलेस में रुबी, पोल्की डायमंड और पन्ना जड़े हैं. लेकिन उनके कीमती नेकलेस से ज्यादा उनके मिसमैच्ड ईयरिंग्स की चर्चा हो रही है.
दरअसल, भाई की शादी में ईशा ने मल्टीलेयर नेकलेस संग दो अलग कलर के ईयररिंग्ज पहनकर फैशन वर्ल्ड में एक नया ट्रेंड सेट किया है.
ईशा एक कान में डायमंड का व्हाइट ईयररिंग पहने दिखीं तो दूसरे कान में उन्होंने ग्रीन कलर का ईयररिंग पहना.
ईशा अंबानी का न्यू फैशन फैंस को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने काफी ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ दो अलग ईयररिंग्स कैरी करके हर किसी को इंप्रेस कर दिया.
वैसे आपको कैसे लगे ईशा अंबानी के दो अलग ईयररिंग्स?