22 June 2024
Credit: Isha Koppikar
ईशा कोपिकर की पॉपुलैरिटी में आज भी कोई कमी नहीं दिखती. एक्ट्रेस ने एक नहीं, बल्कि कई भाषाओं के सिनेमा में काम किया है. एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाली ईशा ने हाल ही में शोबिज की अपनी जर्नी बयां की.
ईशा ने बताया कि उनके लिए ये सफर बहुत आसान नहीं था. पर अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने अपनी जगह बनाई. सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में ईशा ने कहा- बॉलीवुड में उम्र का फासला बहुत ज्यादा स्क्रीन पर नजर आता है.
ईशा, किसी भी 20-30 साल बड़े एक्टर संग ऑनस्क्रीन रोमांस करने में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती हैं. उन्होंने कहा- मुझे नहीं अच्छा लगता कि मैं अपने से 20-30 साल बड़े एक्टर संग स्क्रीन पर रोमांस करती दिखूं.
"मुझे अजीब महसूस होता है जब मैं अपने से इतने बड़े एक्टर के साथ काम करती हूं तो. आपको वो फीलिंग नहीं आती है. जब आप एक्टर को गले लगाते हो तो लगता है कि आप अपने पिता को गले लगा रहे हो."
"मैं तो ऐसा ही महसूस करती हूं. मैं जब नई-नई इस इंडस्ट्री में आई थी और ये कल्चर देखा था तो लगा था कि यहां का ये नॉर्म बना हुआ है."
"आप एक एक्टर हो, अपनी एक्टिंग पर आप फोकस करो. ये भूल जाओ कि आप किसी बड़े एक्टर के साथ स्क्रीन पर रोमांस कर रहे हो."
"पर लोग बेवकूफ नहीं हैं. उन्हें समझ आता है कि उन्हें किस तरह की जोड़ी स्क्रीन पर देखनी अच्छी लगती है. कोई छोटी उम्र की एक्ट्रेस संग बड़े एक्टर का रोमांस देखना पसंद नहीं करता है."