14 साल बाद टूटी शादी, बेटी को अकेले पाल रही एक्ट्रेस, बोली- वो मेरे साथ रोती है...

20 June 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड की 'खल्लास गर्ल' ईशा कोप्पिकर ने 2009 में टिम्मी नारंग से शादी की थी, जो पेशे से बिजनेसमैन हैं. कपल को एक बेटी भी है, जिसका नाम रियाना है.

तलाक पर बोलीं ईशा

शादी के 14 साल बाद ईशा 2003 में टिम्मी नारंग से तलाक लेकर अलग हो गईं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी टूटी शादी पर चुप्पी तोड़ी है.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में एक्ट्रेस ने तलाक पर बात करते हुए कहा- जबरन बनाया गया रिश्ता हमेशा खराब होता है. रिश्ता टूटना हमेशा दर्दनाक रहा है.

'लेकिन किसी रिश्ते में जबरदस्ती बंधना उससे भी ज्यादा दर्दनाक होता है. अगर मुझे किसी ने कहा है या अगर मुझे फील होता है एक्शन से, बोलने की भी जरुरत नहीं होती.'

'अगर कोई व्यक्ति किसी भी कारण से मेरे साथ नहीं रहना चाहता है. मुझे लगता है कि शादी दो आत्माओं का मिलन है. आप साथ-साथ बड़े होते हैं. साथ आगे बढ़ते हैं.' 

'वैसे सच कहूं तो शाहरुख खान की फिल्मों ने हमें बिगाड़ दिया है.' वहीं एक्ट्रेस ने बेटी रियाना पर बात करते हुए कहा- वो कहती है कि मैं पापा की परी नहीं, मम्मी की शेरनी हूं.

'उसने मेरी पूरी जर्नी देखी है. अगर मैं रोती हूं, तो वो रोती है, अगर मैं खुश होती हूं, तो वो खुश होती है. टिम्मी को भी पता है कि वो पहले दिन से ही मेरे काफी क्लोज है.'

'मैंने उसके साथ ऐसा बॉन्ड बनाया है. उसे अच्छे से पता है कि मुझे क्या चाहिए. वो मुझे बहुत अच्छे से समझती है.'

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो ईशा कोप्पिकर ने 'कंपनी', 'पिंजर', 'डरना मना है', 'रुद्राक्ष', 'कृष्णा कॉटेज', 'हम तुम' और 'क्या कूल हैं हम' जैसी मूवीज में काम किया है.