10 NOV 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर का पिछले साल 2023 में बिजनेसमैन पति टिम्मी नारंग से तलाक हुआ था. इसके बाद से ही वो बेटी रिआना की अकेले परवरिश कर रही हैं.
TOI से बातचीत में ईशा ने बताया कि तलाक के बाद वो कैसे दिन गुजार रही हैं. साथ ही कहा कि एक्स-पति ने बेटी को बताने से पहले सबको तलाक के बारे में बता दिया था.
ईशा बोलीं- बहुत डरी थी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे दोबारा लाइफ शुरू करूंगी. मैं अपनी बेटी रिआना के साथ नारंग हाउस से बाहर जा रही थी.
वो एक खास माहौल में बड़ी हुई थी. जब पैदा हुई थी तो उस घर में सभी सुविधाएं मौजूद थीं. मुझे नहीं पता था कि मैं उसे सब कैसे दे पाउंगी.
ईशा ने आगे कहा, 'मेरे लिए उसे तलाक देना आसान नहीं था, लेकिन ये मेरे वैल्यूज के खिलाफ होता. हम राजी-खुशी अलग हुए. ये बहुत मुश्किल था.
टिम्मी ने ऐसे समय में तलाक का ऐलान किया था, जब वो उसके लिए तैयार नहीं थीं. वो इस बात को लेकर परेशान थीं कि रिआना कैसे रिएक्ट करेगी.
ये उनकी गैर-जिम्मेदाराना हरकत थी क्योंकि मैं चाहती थी कि रिआना इसे धीरे-धीरे अपनाए. मैं इस बारे में उससे अलग तरीके से बात करना चाहती थी.
लेकिन इससे पहले, टिम्मी ने दुनिया को बता दिया. हालांकि बाद में उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने माफी भी मांगी थी.
ईशा नारंग हाउस के पास ही फ्लैट लेकर रहती हैं, ताकि बेटी अपने पिता और परिवार से आसानी से मिल पाए. अब वो खुश है, जिंदगी धीरे धीरे बेहतर हो रही है.