'बेटी की खातिर चला रहे रिश्ता, वरना हमारे बीच कुछ नहीं' तलाक पर बोलीं ईशा

26 Dec 2024

Credit: Isha Koppikar

एक्ट्रेस ईशा कोपिकर कुछ समय पहले पति टिम्मी नारंग संग तलाक लेने को लेकर सुर्खियों में आई थीं. Galatta India संग बातचीत में एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया. 

ईशा ने किया तलाक पर रिएक्ट

ईशा को लेकर खबर ये भी आई थी कि वो टिम्मी से पैचअप कर रही हैं. ईशा ने कहा- हम दोनों के बीच लड़ाई नहीं हुई. पर हम जानते थे कि हम एक-दूसरे से दूर हो रहे हैं. 

"धीरे-धीरे हमने चीजें कीं और अलग हो गए. पर बेटी को इसके बारे में नहीं पता था. फिर एक दिन मेरे और टिम्मी के अलग होने की खबरें न्यूज में आईं."

"उस समय, मैं और बेटी दुबई जा रहे थे. फ्लाइट में थे, जब बेटी ने अखबार में ये न्यूज देखी तो मैंने उसको बताया. टिम्मी और मैंने पहले से तय किया हुआ था कि हम बेटी की को-पेरेंटिंग करेंगे."

"टिम्मी घर आता है. हम साथ में वेकेशन पर जाते हैं. पार्टी अटेंड करते हैं. डिनर पर जाते हैं, सबकुछ बेटी की खातिर करते हैं. लेकिन हम दोनों के बीच कुछ नहीं."

"हालांकि, हम दोनों के परिवार की ओर से हमें कहा गया कि ट्राई करो साथ रहने का, लेकिन नहीं हो पाएगा, क्योंकि बहुत सारी चीजें हैं, जिन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता."

बता दें कि टिम्मी पेशे से बिजनेसमैन हैं. ईशा का भी खुद का रेस्त्रां है जिसे वो रन करती हैं. बेटी, ईशा के साथ रहती है. टिम्मी घर आते-जाते रहते हैं.