ऑनस्क्रीन मां ने Ex को किया सपोर्ट, तो चिढ़ीं ईशा, बोलीं- भीख मांगने का तरीका...

9 Aug 2024

Credit: Instagram

उडारियां फेम ईशा मालवीय बिग बॉस 17 से लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर कमल दडियाला संग उनकी कोल्ड वॉर चर्चा में है.

ऑनस्क्रीन मां पर भड़कीं ईशा 

दोनों के बीच कलेश उस समय शुरू हुआ जब बिग बॉस 17 के दौरान कमल, ईशा की जगह उनके एक्स अभिषेक को सपोर्ट करती नजर आईं.

कुछ समय पहले ही कमल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ईशा के फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अगर ट्रोलिंग नहीं रुकी, तो वो पुलिस की मदद लेंगी.

इसके बाद ईशा ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि 'बिग बॉस 18 में जाने के लिए भीख मांगने का नया तरीका.' हालांकि, बाद में कमल ने कहा कि ईशा ने उनसे माफी मांग ली है.

पर ईशा ने कहा कि 'माफी मांगे मेरी जूती.' एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन मां को चिढ़ाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि 'अब आंटी की बारी.'

कमल को ट्रोल करते हुए ट्रोर्ल्स ने ये भी कहा कि वो ईशा की सक्सेस से जल रही हैं. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'क्यों ईशा को संजय लीला भंसाली की फिल्म मिल गई है क्या'?

कमल का आरोप है कि इन सबमें ईशा की मम्मी का हाथ है. वो ही उन्हें परेशान करा रही हैं. वहीं जब ईशा से उनकी उडरारियां को-स्टार संग विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पहले कमल को पहचानाने से इनका कर दिया.

इसके बाद उन्होंने कहा कि 'आप बड़े हो या छोटे, इज्जत तभी मिलती है, जब आप किसी को इज्जत देते हैं. अगर आप दूसरों को इज्जत नहीं देंगे, तो आप दूसरों से सम्मान की उम्मीद ना करें.'

देखते हैं कि ईशा और कमल के बीच शुरू हुई ये लड़ाई कहां खत्म होती है. कमल को उडारियां शो में ईशा की ऑनस्क्रीन मां का रोल अदा करने के लिए जाना जाता है.