अभि‍षेक को छोड़ा, समर्थ से रिश्ता तोड़ा, अब एल्व‍िश के प्यार में एक्ट्रेस ईशा?

8 May 2024

Credit: Instagram

'उडारियां' शो से लाइमलाइट में आई ईशा मालवीय अब स्टार हैं. वो बिग बॉस 17 में दिखी थीं. ईशा अपने काम से ज्यादा अफेयर्स को लेकर चर्चा में रही हैं.

किसके प्यार में ईशा?

पहले को-स्टार अभिषेक कुमार संग उनका ब्रेकअप हुआ. फिर वो दूसरे को-स्टार समर्थ जुरेल के प्यार में पडीं. उनसे भी ईशा ने रिश्ता तोड़ दिया है.

दो बार दिल टूटने के बाद क्या ईशा को फिर से प्यार हो गया है? बीते दिनों उनका यूट्यूबर एल्विश यादव संग रोमांटिक वीडियो सामने आया था.

इसके बाद से दोनों के अफेयर की अटकलें उड़ने लगीं. अब इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में ईशा ने एल्विश संग रिश्ते का सच बताया है.

ईशा ने कहा-ये इसलिए था क्योंकि मेरा गाना आया था 'वे पागला'. मैं उस गाने को प्रमोट कर रही थी.

हम दोनों के बीच कुछ भी ऐसा नहीं था. मैं एल्विश को पहले से जानती थी लेकिन हम कभी मिले नहीं थे.

फिर हम गाने को लेकर मिले, रील बनाई. हमने कोलैबोरेशन पोस्ट किया. बस इतना ही था और कुछ नहीं.

वायरल वीडियो में ईशा बीच किनारे एल्विश का हाथ पकड़े चल रही थीं. दोनों की साथ में केमिस्ट्री दमदार लगी थी.

इस कोलैबोरेशन वीडियो को शेयर करते हुए एल्विश ने कैप्शन लिखा था- वक़्त के बदलने से दिल कहां बदलते हैं आप से मोहब्बत थी आप से मोहब्बत है.

खैर, अब ईशा ने कंफर्म कर दिया है उनके और एल्विश के बीच कुछ नहीं है. इसलिए उन्हें लिंकअप ना किया जाए.