5 मार्च 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बिग बॉस 17 में नजर आईं एक्ट्रेस ईशा मालविया ने यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ अपना वीडियो शेयर कर सभी को चौंका दिया है. वीडियो में दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर एल्विश यादव और ईशा मालविया ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें दोनों को बीच पर हाथों में हाथ डाले चलते और रोमांटिक होते देखा जा सकता है.
असल में एल्विश यादव के साथ ईशा ने अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को री-क्रिएट किया है. ईशा ने सिंगर Preetinder के गाने 'वे पागला' में काम किया था.
अब इसी गाने पर वो एल्विश यादव के हाथों में हाथ डाले रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ईशा का नाम समर्थ जुरैल से जुड़ता आया है. बिग बॉस 17 में भी दोनों रोमांस करते और एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आए थे. हालांकि कुछ वक्त से उनके ब्रेकअप की खबरें भी आ रही थीं.
हाल ही में ईशा और समर्थ को रियलिटी शो 'डांस दीवाने' के सेट पर साथ देखा गया था. दोनों ने काफी मस्ती की थी. लेकिन अब ईशा और एल्विश यादव की जोड़ी को फैंस का प्यार मिल रहा है.
ईशा मालविया बिग बॉस 17 के फाइनल तक गई थीं. घरवालों के साथ उनकी काफी लड़ाइयां हुईं. शो से बाहर आने के बाद 'वे पागला' गाना उनका पहला प्रोजेक्ट था.