30 May 2024
Credit: Instagram
ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का बीते दिनों ब्रेकअप हो चुका है. दोनों ने शो 'उडारियां' में साथ काम किया था.
ईशा समर्थ से पहले अभिषेक कुमार संग रिश्ते में थीं. बिग बॉस 17 में ईशा-समर्थ संग कंटेस्टेंट रहीं रिंकू धवन ने एक इंटरव्यू में उनके ब्रेकअप पर कमेंट किया था.
एक्ट्रेस ने कहा था उन्हें जरा भी हैरान नहीं है. उन्होंने बताया मैंने समर्थ को पहले ही कहा था ये रिश्ता 6 महीने से ज्यादा नहीं चलेगा, ईशा किसी और के साथ होगी.
रिंकू का कहना था- ईशा करियर को लेकर फोकस है. इसमें गलत नहीं है. जो जब तक काम आए तब तक ठीक है, फिर तो चले जाओ.
सीनियर एक्ट्रेस का ये कमेंट सुन ईशा भड़की हैं.Galatta India से बातचीत में ईशा ने रिंकू को खूब खरी खोटी सुनाई है.
वो कहती हैं- मुझे उनकी बातों का फर्क नहीं पड़ा. वो खुद की मैरिड लाइफ में सफल नहीं रहीं. वो इतनी गंदी बातें बोल रही हैं.
उनका खुद का तलाक हुआ है. आप 20 साल के बच्चों को देखने में लगे हो. हमारा क्या है ब्रेकअप होगा फिर रिलेशनशिप हो जाएगा.
लेकिन खुद को देखो आपकी शादी भी नहीं चली. अच्छा होगा अगर आप खुद पर फोकस करेंगे.
रिंकू की शादी एक्टर किरण करमाकर से हुई थी. 15 साल बाद दोनों का तलाक हुआ था. इस शादी से उनका एक बेटा भी है.