'मेरे साथ सोना होगा...' जब हीरो की डिमांड से खौफजदा हुई थी एक्ट्रेस, जान का बना खतरा

17 DEC 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के एक एक्सपीरियंस को शेयर किया है. 

ईशा का बुरा एक्सपीरियंस

सिद्धार्थ कनन से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें उनकी जान जाने का भी खतरा महसूस होने लगा था, जब एक मेल एक्टर ने उनसे भद्दी डिमांड की थी.

जब उनसे पूछा गया था कि उन्हें उनके करियर में आज तक की सबसे खराब एडवाइस क्या लगी है? तो ईशा ने एक डरावना इंसीडेंट बताया.

ईशा ने कहा कि बॉलीवुड के एक मेल लीड ने एक बार उन्हें कहा कि अगर तुम्हें इस फिल्म में काम करना है तो तुम्हें मेरे साथ सोना होगा.

ये सुनते ही मैं बहुत डर गई थी. ये सिचुएशन ही बहुत डरावनी थी. मुझे लगा कि ये मेरे बस की बात नहीं है और मुझे महसूस हुआ कि मेरा वहां से चले जाना ही बेहतर है. 

ईशा आगे बोलीं- इसलिए मैं वहां से उठी और भाग गई. मुझे लगा कि मैंने वहीं पर ही तुरंत मना किया था तो कहीं मुझे फिजिकली कोई नुकसान ना पहुंचा दिया जाए. 

हम एक जैसे पोजिशन पर नहीं थे तो बहुत डर लगा, धक धक हो रही थी बहुत. मुझे लगा वो अपनी पावर का इस्तेमाल करके कहीं कुछ कर ना दे. 

ईशा ने कहा कि वो घर आईं और अगले दिन उन्होंने मेकर्स से बोला कि सर मेरे बस की ये बात नहीं है. आप किसी और को ले लीजिए सर मेरे से ये नहीं हो पाएगा.

ईशा ने बताया कि ये उनका पहला और आखिरी एक्सपीरियंस था, कुछ वजहों में एक ये भी वजह थी कि उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ने का मन बना लिया था. 

ईशा किस्ना और लक बाय चांस जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें खूबसूरती के दम पर फिल्में मिलती थी, जिससे वो तंग आ चुकी थीं.