20 July 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड गलियारों से हर दिन किसी ना किसी एक्टर के रोमांस के किस्से सामने आते रहते हैं. इन दिनों इंडस्ट्री में ईशान खट्टर की लव स्टोरी चर्चा में है.
एक वक्त था जब ईशान का नाम जाह्ववी कपूर और अनन्या पांडे जैसी एक्ट्रेस संग जोड़ा जाता था, लेकिन कुछ वक्त की डेटिंग के बाद इनका ब्रेकअप हो गया.
अनन्या और जाह्नवी से ब्रेकअप के बाद अब ईशान का नाम मलेशियन मॉडल चांदनी बेन्ज के साथ जोड़ा जा रहा है.
दोनों को अकसर साथ स्पॉट किया जाता है. कुछ समय पहले ही ईशान अपनी मां नीलिमा अजीम और चांदनी के साथ मूवी देखने भी गए थे.
ईशान जब भी चांदनी के साथ स्पॉट हुए, हमेशा उनका ख्याल रखते दिखे. दोनों का बॉन्ड देखकर इनके प्यार का अंदाजा लगाया जा सकता है.
ईशान और चांदनी को एक साथ देखकर इतना तो कंफर्म हो गया है कि ये प्यार में हैं. बाकी ये अपना रिलेशन कब ऑफिशियली करेंगे, ये देखने वाली बात होगी.
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ईशान को पिछली बार पिप्पा फिल्म में देखा गया था. वहीं अब वो जल्द ही द परफेक्ट कपल टेलीविजन सीरीज में दिखाई देंगे.