ब्रेकअप के बाद फिर प्यार में एक्टर, कपूर खानदान की बहू बनेगी ये हसीना?

2 Jun 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. इन दिनों वो पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं.

गर्लफ्रेंड संग स्पॉट हुए ईशान 

रियल लाइफ में ईशान मलेशियन मॉडल चांदनी बेन्ज को डेट कर रहे हैं. ईशान और चांदनी को अकसर पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है.

बीती रात एक्टर मुंबई में गर्लफ्रेंड संग देखे गये. उनके साथ उनकी मां नीलिमा अजीम भी नजर आईं.

ईशान और चांदनी दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते देखे गये.

वो ना सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर उसे प्रोटेक्ट करते दिखे, बल्कि ईशान अपनी मां के साथ साये की तरह नजर आये.

ईशान ने जिस तरह मां और गर्लफ्रेंड दोनों को संभाला. फैन्स उनकी इस अदा के कायल हो चुके हैं. फैन्स ने कहा कि वो फैमिली मैन हैं.

एक अन्य फैन ने लिखा- मां को गर्लफ्रेंड मंजूर है, शादी कब है भाई. दूसरे ने लिखा कि फैमली आउटिंग से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.

ईशान के फैन्स उन्हें उनकी गर्लफ्रेंड के साथ खुश देखकर खुश हैं. चांदनी से पहले ईशान का नाम जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे संग भी जुड़ा था.

पर दोनों एक्ट्रेसेस संग ही उनका ब्रेकअप हो गया. जाह्नवी और अनन्या से ब्रेकअप के बाद वो चांदनी संग रिश्ते में हैं. देखते हैं कि ये रिश्ता किस मुकाम तक पहुंचता है.