17 AUG
Credit: Yogen Shah\Social Media
बॉलीवुड एक्टर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की लव लाइफ सुर्खियों में रहती है. ईशान अक्सर ही अपनी लेडी लव चांदनी बेंज संग नजर आते हैं.
ईशान खट्टर को बीती रात फिर से मलेशियन मॉडल चांदनी बेंज संग स्पॉट किया गया. दोनों एक दूजे का हाथ थामे नजर आए.
ईशान भीड़ में अपनी लेडी लव को प्रोटेक्ट करते भी दिखे. वो चांदनी को थामकर भीड़ से बचाते हुए कार तक लेकर गए और उन्हें सेफली गाड़ी में बैठाया.
ईशान और चांदनी ने अपने रिश्ते को ऑफिशिली कफंर्म तो नहीं किया है, लेकिन जिस तरह दोनों साए की तरह एक दूजे के साथ रहते हैं उससे उनके रिश्ते की गहराई साफ नजर आती है.
सोशल मीडिया पर ईशान और चांदनी के फोटोज-वीडियोज वायरल हैं. फैंस दोनों की केमिस्ट्री पर दिल हार रहे हैं.
ईशान खट्टर की बात करें तो चांदनी बेंज से पहले उनका नाम अनन्या पांडे संग जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे समय तक डेटिंग के बाद अनन्या-ईशान का ब्रेकअप हो गया था.
ईशान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार 2023 में फिल्म Pippa में दिखे थे. वो अब जल्द ही टेलीविजन सीरीज द परफेक्ट कपल में नजर आएंगे.