कई हसीनाओं को डेट कर चुका शाहिद कपूर का भाई, 1 बार करेगा शादी, कहा- बच्चे...

10 SEPT

Credit: Instagram

ईशान खट्टर अपनी नई सीरीज 'द परफेक्ट कपल' को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है.

लव लाइफ पर बोले ईशान

द डर्टी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ईशान ने बताया कि वो अपनी फैमिली चाहते हैं. वो जिंदगी में सिर्फ एक बार शादी करना चाहते हैं.

लव लाइफ पर एक्टर ने कहा- मैं भी बच्चों और फैमिली के बारे में सोचता हूं. मैं सिंपल हूं. एक ही बार शादी करना चाहता हूं.

मेरा मानना है आपका एक ही पार्टनर हो सकता है. मैं एक शादी में यकीन करता हूं. इस बंधन की पवित्रता का सम्मान करने की जरूरत है.

जब भी मुझे जिंदगी में रियल कनेक्शन फील होगा, केमिस्ट्री-कंफर्ट से ज्यादा, शायद उसके साथ रुकना चाहूंगा. इसे त्याग और विश्वास की भावना के साथ करना चाहूंगा.

इंटरव्यू में ईशान ने कंफर्म किया वो किसी को डेट कर रहे हैं. लेकिन नाम नहीं रिवील करेंगे. वो पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखेंगे.

वो कहते हैं- मैं एक्टर्स संग रिश्ते में रहा हूं. मैं किसी ऐसे के साथ रिश्ते में था जो मेरी तरह पॉपुलर नहीं था. मुझे पता है कैसा फील होता है.

लेकिन आप पैप्स को रोक नहीं सकते. बाहर जाने पर स्पॉट किए जाते हैं. लोगों को जो कहना है कहेंगे, इसलिए मैं प्रोटेक्टिव हो गया हूं.

ईशान के मुताबिक वो अच्छे पार्टनर हैं. ऐसा नहीं कि उनमें कमी नहीं है लेकिन पिछले रिश्तों ने उन्हें बेहतर बनाया है. उनका ओवर इमोशनल होना शायद कमजोरी है.

इन दिनों अटकलें हैं ईशान मॉडल चांदनी बेंज को डेट कर रहे हैं. दोनों कई बार साथ दिखे हैं. एक्टर का नाम जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे से जुड़ चुका है.