'GF' संग दिखा कपूर खानदान का वारिस, खुश हुए फैन्स, VIDEO वायरल

19 Jan

Credit: Social Media

बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर जल्द ही 'द रॉयल्स' में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स पर ये वेब सीरीज रिलीज होगी. इसमें भूमि पेडनेकर और साक्षी तंवर भी हैं. 

गर्लफ्रेंड संग दिखे ईशान

भूमि संग ईशान, रॉयल रोमांस करते दिखेंगे. फैन्स इस वेब सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म से परे अगर इनकी पर्सनल लाइफ देखा जाए तो ईशान रिलेशनशिप में हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान, चांदनी बेंज को डेट कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों से दोनों साथ में हैं. अक्सर ही लंच या फिर डिनर डेट पर दोनों स्पॉट होते हैं. 

हाल ही में दोनों को लंच डेट पर सात में देखा गया. चांदनी ने पैपराजी को स्माइल करके ग्रीट किया, लेकिन ईशान के चेहरे पर कोई एक्स्प्रेशन नहीं दिखा. 

ईशान और चांदनी रेस्त्रां से निकलते हुए स्पॉट हुए. चांदनी के लिए ईशान ने पहले रेस्त्रां का दरवाजा खोला, फिर गाड़ी का दरवाजा खोलकर उन्हें बिठाया.

इसके बाद ईशान, गाड़ी में बैठे. कपल को साथ देख फैन्स काफी कुश हो रहे हैं. दोनों के लिए कह रहे हैं कि इस जोड़ी को नजर न लगे. 

बता दें कि कुछ फैन्स तो उम्मीद कर रहे हैं कि ईशान, चांदनी से ही शादी कर लें. लेकिन अभी एक्टर अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं.