1 Mar 2025
Credit: Instagram
मशहूर टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता दूसरी बार मां बनने वाली हैं. नन्हे मेहमान के वेलकम के लिए इशिता और उनके पति वत्सल सेठ सुपर एक्साइटेड हैं.
इशिता दत्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया. वीडियो में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि इशिता मिरर में देखकर वीडियो बना रही हैं. एक्ट्रेस अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट कर रही हैं, जबकि उनके हसबैंड उन्हें प्यार से निहारते दिखे.
वत्सल सेठ वीडियो में अपनी प्रेग्नेंट वाइफ संग रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं. पहले वत्सल पत्नी इशिता को गाल पर Kiss करते दिखे और फिर पत्नी इशिता के बेबी बंप पर Kiss करके प्यार लुटाते नजर आए.
कपल का रोमांटिक अंदाज देखते ही बनता है. फैंस दोनों को हमेशा एक दूसरे संग ऐसे ही खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. इशिता की बात करें तो नो मेकअप लुक में भी वो कमाल लग रही हैं. एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ग्लो देखते ही बनता है.
बता दें कि इशिता दत्ता ने साल 2017 में वत्सल सेठ से शादी रचाई थी. शादी के 6 साल बाद कपल के घर जुलाई 2023 में बेटे का जन्म हुआ था. अब 2 साल बाद इशिता फिर से मां बनने वाली हैं.
इशिता दत्ता की बात करें तो वो टीवी के साथ फिल्मों में भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग से फैंस को क्रैजी कर चुकी हैं. 'दृश्यम' फिल्म में वो अजय देवगन की बेटी के रोल में दिखी थीं. वत्सल भी पेशे से एक्टर हैं.