दूसरी बार मां बनेगी एक्ट्रेस, 2 साल के बेटे को देंगी छोटी बहन, बोलीं- इस बार बेटी हो..

20 FEB

Credit: Instagram

पॉपुलर एक्ट्रेस इशिता दत्ता दूसरी बार मां बनने वाली हैं. जुलाई 2023 में उनका पहला बच्चा हुआ था.

बेटी चाहती हैं इशिता

इशिता और वत्सल सेठ का एक बेटा है. जिसका नाम वायु है. अब कपल चाहता है दूसरी बार उनके घर पर बेटी का जन्म हो.

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इशिता ने दोबारा मां बनने की खुशी जाहिर की. बताया कि उनका सेकंड ट्राईमेस्टर चल रहा है.

उनका कहना है जब बेटा वायु हुआ था, तब उनके लिए सब कुछ नया था. वो बार-बार डॉक्टर के पास दौड़ती थीं लेकिन अब वो रिलैक्स्ड रहती हैं.

इशिता ने बताया कि उनके पेरेंट्स साथ रहने आए हैं. ताकि प्रेग्नेंसी में बेटी की मदद हो सके. उन्होंने मदरहुड को यूनीक एक्सपीरियंस बताया.

उनके मुताबिक, किसी भी महिला के लिए प्रेग्नेंसी की जर्नी में पति का सपोर्ट अहम होता है. वत्सल का सपोर्ट उन्हें ताकत देता है.

उनका बेटा 2 साल का हो चुका है. इस बार कपल बेटी चाहता है. इशिता ने कहा- हम हेल्दी बेबी चाहते हैं. खुशी होगी अगर वायु को छोटी बहन मिलेगी.

इशिता-वत्सल की शादी 2017 में हुई थी. दोनों टीवी शो रिश्तों का सौदागर- बाजीगर के सेट पर मिले थे.

वर्कफ्रंट पर इशिता दत्ता ने दृश्यम 2 में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का रोल किया था. वहीं वत्सल की पिछली रिलीज आदिपुरुष थी.