दूसरी बार प्रेग्नेंट है एक्ट्रेस, 25 दिनों तक बेटे से रही दूर, बोलीं- मुझे एंग्जाइटी...

5 MAR

Credit: Instagram

एक्ट्रेस इशिता दत्ता जल्द मां बनने वाली हैं. लेकिन प्रेग्नेंसी की ये जर्नी उनके लिए मुश्किलों भरी रही है. जानते हैं कैसे.

इशिता रहीं बेटे से दूर

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपने इमोशनल चैलेंज का खुलासा किया है. बताया कैसे वो बेटे वायु से 25 दिनों से दूर रही हैं.

वो कहती हैं- ये पहली बार है जब मैंने बेटे को इतने दिनों के लिए छोड़ा है. सेपरेशन का तनाव हम दोनों के लिए मुश्किल था.

लेकिन हमने मैनेज किया. अब मैं फाइनली बेटे के पास लौट आई हूं. ये आसान नहीं था. मैं खुशकिस्मत हूं इतना सपोर्टिव परिवार मिला.

ये पोस्ट उनके लिए है. थैंक्यू मम्मी, बाबा, वत्सल. आप सबने सुनिश्चित किया कि वायु प्यार और कंफर्ट में पले बढ़े.

इशिता ने वायु की नैनी रोमा का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने अपना बेटा समझकर उनके लाडले का ध्यान रखा.

इशिता ने घर लौटने का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, इसमें वो बेटे को प्यार से दुलारते हुए दिख रही हैं.

इशिता 25 दिनों के लिए शूट पर गई थीं. घर में एंट्री करते ही वो बेटे को गोद में लेकर इमोशनल हो जाती हैं.

जल्द इशिता के घर दूसरे बच्चे की किलकारी गूंजेगी. उनका सेकंड ट्राइमेस्टर चल रहा है.