28 Aug 2024
Credit: Instagram
टीवी सीरियल 'इश्कबाज' फेम श्रेनु पारिख ने शादी के 9 महीने बाद फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की है.
ना... ना... उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में सोचना भी मत. असल में एक्ट्रेस ने अपना सपनों का आशियाना बना लिया है.
करोड़ों का घर लेने के बाद उन्होंने पति संग गृह प्रवेश पूजा की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही हैं.
तस्वीरों में श्रेनु नए घर में पति संग पूजा करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस की खुशियों में उनके घरवाले भी शरीक हुए.
श्रेनु और उनके हसबैंड पूरे विधि-विधान से भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों और वीडियोज में उनके घर की इनसाइड झलक भी देखने को मिली, जो बेहद खूबसूरत है.
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो इस 21 दिसबंर 2023 को उन्होंने अपने सपनों के राजकुमार अक्षय म्हात्रे संग शादी रचाई. अब कपल ने फर्स्ट एनिवर्सरी से पहले अपना घर भी ले लिया.