शादी कर रही मशहूर एक्ट्रेस, बैचलर पार्टी में दोस्तों संग मचाई धूम, दूल्हे संग दिए पोज

29 JAN 2024

Credit: Nehalaxmi Iyer

'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस नेहालक्ष्मी अय्यर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. नेहा अगले महीने 26 तारीख को सात फेरे लेंगी.

शादी कर रही एक्ट्रेस

नेहालक्ष्मी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रूद्राश जोशी संग अपनी नई जिंदगी का सफर शुरू करने को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. 

श्वेता तिवारी 

शादी से पहले नेहा ने अपने दोस्तों संग बैचलर पार्टी एन्जॉय की. एक्ट्रेस की बैचलर पार्टी में उनकी को-एक्ट्रेस और दोस्त मानसी श्रीवास्तव और सुरभि चंदना भी नजर आईं. 

एक्ट्रेस ने अपनी बैचलर पार्टी का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसे देखकर आपका मूड भी फ्रेश हो जाएगा.

नेहा की बैचलर पार्टी नॉर्मल पार्टी की तरह नहीं थी, बल्कि उन्होंने अपनी गर्ल गैंग संग काफी सारी फन एक्टिविटीज एन्जॉय कीं.

एक्ट्रेस की पोस्ट में देख सकते हैं कि दुल्हन समेत उनकी सभी सहेलियां स्पोर्ट्स वियर में नजर आ रही हैं. हालांकि, लड़के वालों ने Team Groom की टी-शर्ट्स पहनी हैं, जबकि लड़की वाले Team Bride की टी-शर्ट्स में नजर आ रहे हैं.

 बैचलर पार्टी में नेहालक्ष्मी ने अपने होने वाले दूल्हे राजा संग भी पोज दिए हैं. दोनों की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस को एडवांस में शादी की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- शादी की बहुत मुबारकबाद.

अन्य यूजर ने लिखा- हाय, आप सभी काफी अच्छे लग रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा- आपकी शादी का सेलिब्रेशन देखने का इंतजार है. 

बता दें कि नेहा और रूद्राश की पहली मुलाकात जुंबा क्लास में हुई थी. दोनों पहले दोस्त बने और फिर प्यार हो गया. कपल की रोका सेरेमनी हो चुकी है और अब शादी करने जा रहे हैं.