25 July 2024
Credit: Instagram
सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर ने 24 जुलाई को धूमधाम से जन्मदिन सेलिब्रेट किया. ये उनका 44वां बर्थडे बैश था.
यूलिया ने इस खास दिन सलमान खान की फैमिली और बाकी दोस्तों संग पार्टी की. जश्न की फोटोज अब सामने आई हैं.
सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टा स्टोरी पर यूलिया के बर्थडे सेलिब्रेशन की ग्रुप फोटो शेयर की है.
इसमें सलमान खान, शेरा, आयुष शर्मा, अर्पिता खान, अरहान खान, अलवीरा, अतुल नजर आते हैं. सिंगर मीका सिंह और हिमेश रेशमिया भी पार्टी में थे.
यूलिया ने ग्रुप फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर कर लिखा- आई लव यू. साथ में रेड हार्ट इमोजी भी बनाई.
यूलिया के बर्थडे में सलमान हैप्पी मूड में दिखे. रोमानियन सिंगर और एक्टर यूलिया अक्सर सलमान की पार्टी और फैमिली गेट-टुगेदर में दिखती हैं.
लंबे समय से दोनों के रिलेशन में होने की अटकलें हैं. लेकिन आज तक उन्होंने अपने रिश्ते का सच रिवील नहीं किया है.
यूलिया ने सलमान की फिल्म दबंग 3 में गाना गाया था. सॉन्ग 'मैं चला' को उन्होंने गुरु रंधावा संग मिलकर गाया था.