28 OCT
Credit: Instagram
दिवाली में चंद दिन ही बचे हैं. ऐसे में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी जश्न की शुरुआत हो चुकी है. बीती रात फेमस प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ग्रैंड दिवाली पार्टी होस्ट की.
एकता की दिवाली पार्टी में टीवी टाउन के सितारों समेत कई जानी-मानी बॉलीवुड हस्तियों ने भी शिरकत की.
बॉलीवुड के पावर कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी एकता की पार्टी में खास अंदाज में पहुंचे. कपल ने पैपराजी को कई पोज भी दिए.
पार्टी से रकुल और जैकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.
वीडियो में देख सकते हैं कि पार्टी में एंटर करने से पहले जैकी भगनानी भरी महफिल में जितेंद्र को देखते ही उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं.
जितेंद्र भी जैकी से मिलकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने एक्टर को गले से लगा लिया. जैकी ने जिस तरह दिग्गज एक्टर जितेंद्र को इज्जत दी, वो देखकर फैंस का दिल खुशी से बाग-बाग हो गया है. फैंस जैकी के संस्कारों की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
कपल के लुक की बात करें तो जैकी और रकुल दिवाली पार्टी में ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए. दोनों एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे.