'नाक ठीक कराओ, उम्र छुपाओ, 30 के बाद नहीं मिलती फिल्में', जैकलीन को मिली सलाह

23 May 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस कान्स 2024 में अपना जलवा बिखेर रही हैं. उन्होंने अपने पहले एक्सपीरियंस को लेकर बात की.

जैकलीन का टूटा दिल

जैकलीन ने बताया जब पहली बार वो कान्स के रेड कारपेट पर वॉक कर रही थीं तब किसी पैपराजी ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया था. 

ब्रूट को दिए इंटरव्यू में जैकलीन ने अपने 15 साल के एक्सपीरियंस पर भी बात की और कहा- शुरुआत में मुझे सिर्फ अच्छा दिखने की सलाह दी गई. 

मुझसे एक एक्टर ने कहा सिर्फ अच्छा दिखने पर फोकस करो सब सेट हो जाएगा. मेरे लिए ये सबसे घटिया सलाह थी. 

इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हैं जो सिर्फ आपके अपीयरेंस पर ध्यान देते हैं. नई शुरुआत करने वाले लोगों के लिए दिल तोड़ने वाली बात है. 

जैकलीन ने आगे बताया कि जब वो 30 की हुईं, उनके मन में एक एक्टर ने उम्र को लेकर भी डाउट पैदा किया.

मैंने जैसे ही उसे बताया कि अगले महीने मेरा बर्थडे है, मैं 30 की होने वाली हूं, उसने कहा- ओह गॉड पासपोर्ट पर अपनी उम्र बदलवा लो. 

तुम्हें नहीं पता 30 के बाद एक्ट्रेसेज को काम नहीं मिलता है. वो बहुत डरावना था. मैं बहुत निराश हो गई थी. अब तो सबको सबके हिसाब से काम मिलता है. 

जैकलीन ने अलादीन फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो जल्द ही डांसिंग डैड, वेलकम टू जंगल और फतेह फिल्म में दिखाई देंगी.