पर्सनल लाइफ की उड़ी धज्जियां, ट्रोल्स ने भी नहीं बख्शा, एक्ट्रेस बोली- चमड़ी मोटी...

31 Aug 2024

Credit: Jacqueline Fernandes

'किक', 'रेस 3' और 'मर्डर 2' जैसी पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहीं जैकलीन फर्नांडिस ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की, लेकिन पर्सनल लाइफ को लेकर वो सेंटर ऑफ अटेंशन बनीं.

जैकलीन का टूटा दिल

हाल ही में जैकलीन ने Harper's Bazaar Arabia संग बातचीत में पर्सनल लाइफ पर बात की. दरअसल, एक्ट्रेस का अफेयर ठग सुकेश चंद्रशेखर संग था जो इस समय जेल में है.

जैकलीन ने इस बारे में बात करते हुए कहा- जब मैं एक्ट्रेस बनी थी, मुझे पता था कि अच्छी और बुरी दोनों साइड का मैं सामना करूंगी.

"मैंने ये बहुत पहले ही अपने मन से निकाल दिया था कि लोग मुझे सिर्फ पसंद ही करेंगे. मैं जानती थी कि मुझे किस तरह खुद को परेशानी में शांत रखना होगा."

"जो कुछ भी मैं आज फेस कर रही हूं, वो ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. बस मैं कोशिश करती हूं कि खुद को शांत रखने के साथ फ्री और हम्बल रख सकूं."

"मैं हमेशा से ही भगवान में विश्वास रखती आई हूं. मेरी लाइफ में ये स्ट्रॉन्ग फोर्स है जो मेरे साथ है, इसलिए मैं किसी चीज से नहीं डरती हूं."

"मैं मेडिटेशन करती हूं. सही और गलत इंसान में पहचान करने लगी हूं. अब मैं परिवार और अपने करीबी लोगों को ही पास में रखना पसंद करती हूं."

"आप जितने भी पॉपुलर हो जाएं, ट्रोलिंग का तो सामना करना ही पड़ता है. मैंने अपनी स्किन को मोटा कर लिया है. फर्क नहीं पड़ता कोई कुछ भी अब कहता रहे."

"पर कोई भी अपने बारे में खराब बातें सुनना पसंद नहीं करता है. फिर वो अफवाहें हों, गॉसिप हो या कुछ भी, आपको सिर्फ इनसे डील करना पड़ता है."

"मुझे लगता है कि एक एक्टर की जिंदगी में सबसे मुश्किल चीज है फेम. इसे पाने के चक्कर में आपकी पर्सनल लाइफ की धज्जियां तक उड़ जाती हैं और आपकी लाइफ प्राइवेट नहीं रहती है."