'पाताल लोक 2' के लिए एक्टर ने वसूले 20 करोड़? बोले- इतना पैसा आखिर मैं...

08 Feb 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत का नाम आज हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर अपना बहुत बड़ा नाम बना लिया है.

'पाताल लोक' वाले जयदीप

हाल ही में आई उनकी वेब सीरीज 'पाताल लोक' सीजन 2 बहुत चर्चे में रहा, जिसमें एक्टर के काम की जमकर तारीफ भी हुई. पिछले सीजन की तरह, दूसरा सीजन भी सुपरहिट साबित हुआ है.

मगर पिछले कुछ समय से ये खबर थी कि जयदीप ने अपनी वेब सीरीज के लिए काफी मोटी फीस चार्ज की है. जहां पहले सीजन के लिए उन्हें 40 लाख रुपये मिले थे, वहीं इस बार उन्हें 20 करोड़ मिले हैं.

इस खबर से हर तरफ सनसनी मच गई थी. हर किसी को ये लगने लगा था कि शायद ऐसा मुमकिन है कि जयदीप ने अपने टैलेंट के चलते इतनी भारी फीस ली होगी.

लेकिन हकीकत कुछ और है. अब खुद जयदीप ने इन सभी अफवाहों पर चुप्पी तोड़कर हंसते हुए कहा है, 'अरे यार इतना था तो मुझे बता तो देते. मैं कुछ कर लेता इस पैसे का. है कहां ये पैसा, गया कहां?'

जयदीप का वेब सीरीज में किरदार 'इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी' को ऑडियंस ने खूब पसंद किया है. 

ऑडियंस ने भी जयदीप को देखने के लिए करीब 5 साल तक इंतजार किया और उनका ये इंतजार फीका नहीं पड़ा. सीरीज ने लगभग सभी का दिल जीता. 

वहीं बात करें जयदीप के आने वाले प्रोजेक्ट्स की, तो वो बहुत जल्द सैफ अली खान की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'ज्वेल थीफ' में नजर आने वाले हैं. उनकी ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर बहुत जल्द रिलीज होने वाली है.