फौजी बनने का टूटा सपना, तब एक्टर बने जयदीप, बिना गॉडफादर के बनाई पहचान

25 JAN

Credit: Instagram

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस वक्त जयदीप अहलावत ने गर्दा उड़ा रखा है. पाताल लोक 2 में अपनी दमदार अदाकारी की वजह से वो छाए हैं.

जयदीप का करियर

लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टिंग में करियर बनाना उनका पैशन नहीं था. जयदीप को तो फौज में भर्ती होना था.

उन्होंने कॉलेज के वक्त थियेटर करना शुरू किया था. लेकिन बचपन में वो आर्मी ऑफिसर बनने के ख्वाब देखते थे.

मगर उनकी किस्मत में एक्टर बनना लिखा था. कई कोशिशों के बावजूद वो एक भी SSB इंटरव्यू को क्लियर नहीं कर पाए थे.

इस हार ने उन्हें एक्टिंग की तरफ धकेला. जयदीप बिना किसी गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में आए. आज जहां वो हैं उस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी पापड़ बेले.

2008 में पढ़ाई पूरी करने के बाद वो एक्टर बनने मुंबई आए. करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म खट्टा मीठा से हुई. मगर गैंग्स ऑफ वासेपुर मूवी के बाद उन्हें नोटिस किया गया.

ये मूवी उनकी लाइफ का टर्निंग पॉइंट बनी. कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम की वजह से वो और पॉपुलर हुए. रईस, राजी, लस्ट स्टोरीज, बागी 3 जैसी फिल्मों में वो दिखे.

धीरे-धीरे एक्टर ने ओटीटी पर पैर जमाने शुरू किए. सीरीज पाताल लोक में हाथी राम चौधरी का रोल उनके करियर को दोबारा से माइलेज देकर गया.

तबसे एक्टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इंडस्ट्री में उनके काम की हर कोई सराहना करता है. वो जो भी रोल करते हैं उसे अपना बना लेते हैं.

फिल्म महाराज, जाने जान में अपने काम से जयदीप ने बताया कि वो कितने वर्सेटाइल हैं. फिलहाल फैंस उनकी पाताल लोक 2 को बिंच वॉच कर रहे हैं.