TV से पाई शोहरत, 'जमाई राजा' बन जीता दिल, अब रामायण में लक्ष्मण बनेगा ये हीरो?

20 MARCH 2024

Credit:  Ravi Dubey Instagram

डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. क्या आप जानते हैं लक्ष्मण का रोल कौन करेगा?

लक्ष्मण बनेंगे रवि दुबे?

खबरों के मुताबिक, टीवी के हैंडसम हंक और सबके दिलों की धड़कन, जमाई राजा फेम रवि दुबे लक्ष्मण बन सकते हैं.

ई-टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि रवि दुबे फिल्म रामायण में लक्ष्मण का रोल प्ले कर सकते हैं.

हालांकि अभी इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है. लेकिन रवि दुबे के फैंस ये न्यूज सुनने के बाद सुपर एक्साइटेड हो गए हैं.

रवि टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कई हिट शोज में काम किया है. जमाई राजा शो से उन्हें फेम मिला.

एक्टर ने फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्हें खास सक्सेस नहीं मिली. वो पंजाबी सिनेमा में भी काम करते हैं.

रवि टीवी शो परवरिश, सास बिना ससुराल, डोली सजा के, 12/24 करोल बाग में दिखे. वो टीवी का बड़ा चेहरा हैं.

बात करें रामायण फिल्म की तो, इसमें रणबीर कपूर राम का रोल प्ले करेंगे. खबरें हैं सनी देओल हनुमान का किरदार निभा सकते हैं.