15 जून 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
जमील खान बॉलीवुड और ओटीटी के जाने-माने कलाकार हैं. उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए 25 साल हो गए हैं. अपनी सीरीज 'गुल्लक' में संतोष मिश्रा का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है.
जमील की सीरीज 'गुल्लक' का चौथा सीजन कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है. इसमें एक्टर के काम को खूब पसंद किया जा रहा है. इसमें पहली बार उन्हें अपने बेटे के साथ स्ट्रिक्ट होते देखा गया.
मिडल क्लास परिवार की कहानी 'गुल्लक' के सीजन 4 में जमील के किरदार संतोष, अपने छोटे बेटे अमन को थप्पड़ मारते नजर आए. ऐसे में एक इंटरव्यू में उनसे उनके पिता के बारे में पूछा गया.
जमील खान ने बताया कि बचपन में उनके पिता ने उन्हें छोटी लेकिन असरदार सजा दी थी. उनके पिता ने उन्हें कपड़े उतारकर घर से बाहर कर दिया था. इसका असर उनपर आज भी है.
इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'हमारे घर का रूल था कि मगरिब की जो अजान होती है, उसके बाद अंधेरा होना शुरू होता है. उसके वक्त आप घर में दाखिल हो जाइए. वरना प्रॉब्लम है.'
'एक बार ऐसा ही हुआ था कि अब्बू पहले घर पहुंच गए थे और मैं अंधेरा होने के बाद घर पहुंचा. तो उन्होंने सजा के तौर पर मुझे सिखाया था ये कि भई अब तुम देर से आए हो. छोटा था मैं, उन्होंने मेरी पैंट उतारी. अंडरवियर में था मैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने मुझे ले जाकर गेट के बाहर खड़ा कर दिया, 5 मिनट के लिए. उसके बाद तो फिर लेट होने का सवाल ही नहीं. लेट होने की आदत ही नहीं है. प्रोफेशनली भी मैं देखूं तो वो मैंने बरकरार रखा है उसको.'
जमील खान ने 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' फिल्म से से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'श्रीकांत' जैसी फिल्मों में देखा गया. 'गुल्लक' ने उन्हें अलग पहचान दी है.