'नाक बड़ी है...अच्छी नहीं लगती', जेमी लीवर के लुक्स पर हुए थे कमेंट, बोलीं- टूट गई थी

28 MAR 2025

Credit: Instagram

जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर लोगों को हंसाना खूब जानती हैं, लेकिन उनके दर्द से लोग अनजान हैं, जिसे उन्होंने हाल ही में बयां किया.

जेमी हुई बॉडीशेम

जेमी ने एक्ट्रेस छवि मित्तल से बातचीत में बताया कि उन्हें ये समझने में कि वो भी सुंदर हैं और अपनी ही स्किन में सहज होने में कई साल लग गए.

जेमी बोलीं- ट्रोल और हेट कमेंट्स आपके ऊपर बहुत असर डालते हैं. जब मैं बड़ी हो रही थी तो अक्सर मुझसे कहा जाता था कि मेरी नाक बहुत बड़ी है. 

एक बार मैं फोटोशूट कर रही थी तो बड़े ही कैजुअल तरीके से मेकअप आर्टिस्ट ने कह दिया कि इसकी कटिंग करनी पड़ेगी, नाक बहुत बड़ी है. 

ये आपको तोड़ देता है. क्योंकि तब आपको लगता है, आप कभी अच्छे नहीं लग सकते. मैं हमेशा से मोटापे का शिकार रही हूं. मेरी एक लंबी वेट लॉस जर्नी रही है. 

जेमी ने आगे कहा कि मैंने न सिर्फ अपने वेट बल्कि PCOS के साथ भी स्ट्रगल किया है. मैं पहले ही इन चीजों से लड़ रही थी. 

मुझसे हमेशा कहा जाता था कि बिग हिप्स बहुत खराब लगते हैं, आपको इसे ढक कर रखना चाहिए. तो मैंने बड़े होते-होते हमेशा ऐसा ही किया. 

मैं अपनी लोअर बॉडी को लंबे टी-शर्ट्स या कुर्ती से ढककर रखती थी. मेरे पास हमेशा वैसे ही कपड़े होते थे. मुझे बहुत साल लगे ये समझने में कि ये सुंदर है. 

मेरे कर्व्स सुंदर हैं और कुछ लोग चाहते हैं कि उनकी मेरे जैसी बॉडी हो. ये सुनते ही छवि कहती हैं मैंने डेढ़ साल लगाए हैं ताकि मेरे हिप्स दो इंच तक बढ़ सके. 

इसके बाद जेमी ने कहा कि मैं इसका कुछ क्रेडिट कार्दशियन सिस्टर्स को भी दूंगी, जिन्होंने बूटीज को सही में फेमस किया है. अब लोग कहते हैं वाह, सही में कर्व्स सुंदर लगते हैं.