5 साल बड़े हीरो को गुपचुप डेट कर रही कपूर खानदान की बेटी? करण के शो में खोला सीक्रेट

1 jan 2024

Credit: Khushi Kapoor 

'द आर्चीज' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद खुशी कपूर अब करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में नजर आने वाली हैं.

डेटिंग पर खुशी ने तोड़ी चुप्पी

करण के कॉफी काउच पर खुशी बहन जाह्नवी संग गपशप करती दिखेंगी. शो का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है, जो काफी इंटरेस्टिंग है. 

शो में करण जौहर ने खुशी से 'द आर्चीज' में उनके को-एक्टर वेदांग रैना संग डेटिंग की खबरों को लेकर भी सवाल किया.

करण ने खुशी से पूछा कि क्या वो वेदांग रैना को डेट कर रही हैं? इस सवाल पर उन्होंने काफी घुमा-फिराकर जवाब दिया.

डेटिंग पर खुशी कपूर ने कहा- आप जानते हैं ओम शांति ओम फिल्म में एक सीन था, जहां कुछ लोग कहते थे- ओम और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. 

डेटिंग की खबरों पर खुशी कपूर का ये जवाब सुनकर जाह्नवी और करण दोनों की ही हंसी छूट गई.

बता दें कि बीते कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि खुशी कपूर और वेदांग रैना एक दूसरे को सीक्रेटली डेट कर रहे हैं. वेदांग 28 साल के हैं, जबकि खुशी 23 साल की हैं. दोनों की उम्र में 5 साल का गैप है.

खुशी के इंटीमेट बर्थडे सेलिब्रेशन में भी वेदांग उनके साथ नजर आए थे. इसके अलावा वो खुशी के क्रिसमस सेलिब्रेशन का भी हिस्सा थे. हालांकि, दोनों ने डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया है.