पब्लिक में बॉयफ्रेंड संग किया रोमांस? एक्टर को जड़ा थप्पड़! जाह्नवी ने खोली अपनी पोल

16 July 2024

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर ने अंबानी के इवेंट में हुस्न का जलवा बिखेरा. अब वो काम पर लौट आई हैं. फिल्म उलझ के प्रमोशन में बिजी हो गई हैं.

जाह्नवी के बेबाक जवाब

ये फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी. उलझ में जाह्नवी यंग डिप्लोमेट के रोल में दिखेंगी. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने खुद की पर्सनैलिटी को लेकर खुलासे किए हैं.

Mashable India के शो 'दिमाग का दही' में जाह्ववी से वीयर्ड सवाल पूछे गए. एक सवाल था- क्या कभी पब्लिक प्लेस में मेकआउट यानी रोमांस किया है.

इसके जवाब में एक्ट्रेस पहले तो एकदम चुप हो गईं. फिर बोलीं- दिमाग का दही मत कर. ये बोलकर वो वहां से निकल गईं.

जाह्नवी ने बताया उन्होंने डिज्नी स्टोरी से च्युइंग गम जैसा कुछ चुराया है. वो होटल से तकिये चुराकर ले जाती हैं.

एक्ट्रेस के मुताबिक, वो कभी बिना नहाए घर से नहीं निकलतीं. एक दिन में दो बार नहाती हैं.

एक सवाल था- क्या कभी किसी एक्टर को चांटा मारने की कोशिश की? जाह्नवी बोलीं- ऐसा कभी मन नहीं किया. मजाक में जरूर मारा है.

जाह्नवी ने जिस ईमानदारी के साथ सवालों के जवाब दिए हैं, उसकी फैंस ने तारीफ की है. यूजर्स ने उन्हें अपनी फेवरेट बताया.

पर्सनल लाइफ में जाह्नवी, शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों सालों से रिश्ते में हैं. अक्सर जाह्नवी से शादी पर सवाल होते हैं.