18 Aug 2024
Credit: Instagram
जाह्नवी कपूर ने कम उम्र में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. अब उन्हें लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
एक्ट्रेस ने अपनी कार कलेक्शन में एक नई कार और ऐड कर ली है. जाह्नवी ने एक ब्रांड न्यू कार खरीदी है, जिसकी कीमत जानकर आप सरप्राइज होने वाले हैं.
जाह्नवी ने खुद को Toyota Lexus कार गिफ्ट की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एसयूवी इंडियन मार्केट में सबसे महंगे मॉडल में से एक है.
वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें, तो ये ढाई करोड़ के आसपास की है, जिसके अंदर रेक्लाइनर सीट, मिनी फ्रिज और सीट हीटर जैसी सुविधाएं मौजूद हैं.
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की नई कार का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जाह्नवी से पहले जून में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी यही कार खरीदी है, जिसका कलर ग्रे है.
Toyota Lexus से पहले जाह्नवी Mercedes GLE 250D, BMW X5 और Mercedes Benz S-Class जैसी कार खरीद चुकी हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें, तो 2 अगस्त को जाह्नवी की फिल्म 'उलझ' रिलीज हुई है, जो थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.