'तू तो दलित है', जाह्नवी कपूर के BF की जाति पर ट्रोल ने उठाए सवाल, शिखर बोले- तुम्हारी सोच अछूत

18 Mar 2025

Credit: Instagram

शिखर पहाड़िया एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर संग अपने लव रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को अभी कंफर्म नहीं किया है.

ट्रोल को शिखर का जवाब

मगर शिखर को उनकी कास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया है. 

 दरअसल, शिखर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गर्लफ्रेंड जाह्नवी और पेट डॉग संग दिवाली पर फोटो शेयर की थी. 

तस्वीर पर फैंस ने प्यार लुटाया. लेकिन एक यूजर ने शिखर को उनकी कास्ट पर ट्रोल करते हुए भद्दा कमेंट किया. यूजर ने लिख- लेकिन तू तो दलित है. 

यूजर के इस कमेंट पर शिखर भी चुप नहीं रहे. उन्होंने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया है. शिखर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूजर का कमेंट शेयर करके उसे जवाब दिया. 

शिखर ने लिखा- यह वाकई में निराश करने वाला है कि 2025 में भी ऐसे लोग हैं, जिनकी मानसिकता इतनी छोटी और पिछड़ी हुई है. 

शिखर ने आगे लिखा- भारत की ताकत हमेशा इसकी विभिन्नता और समावेशिता में रही है, जिसे समझने में तुम पूरी तरह से फेल हो चुके हो. 

शायद अज्ञानता फैलाने के बजाय तुम्हें खुद को एजुकेट करने पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि अभी जो  वाकई में 'अछूत' है, वो तुम्हारी सोच है.

बता दें कि शिखर पहाड़िया बिजनेसमैन संजय पहाड़िया और स्मृति संजय शिंदे के बेटे हैं. शिखर के प्रोफेशन की बात करें तो वो एक बिजनेसमैन हैं. शिखर और जाह्नवी की डेटिंग की चर्चा लंबे समय से है.