राध‍िका मर्चेंट को जाह्नवी के बॉयफ्रेंड ने कहा- Mumma 2.0, दी जन्मदिन की बधाई

16 OCT 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी की पत्नी और बिजनेसवुमन राधिका मर्चेंट आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्हें खूब बधाईयां मिल रही हैं. 

राधिका का जन्मदिन

जाह्रवी कपूर के बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने भी एक फोटो शेयर कर राधिका को विश किया है. 

शिखर ने राधिका के लास्ट बर्थडे की फोटो शेयर की, जहां दोनों फूलों से बना टियारा पहने दिखे, हैप्पी पोज करते दिखे और लिखा- हैप्पी बर्थडे मम्मा 2.0.

बता दें, शिखर-राधिका और जाह्नवी बहुत अच्छे दोस्त हैं. राधिका की शादी से पहले तीनों ने मिलकर बैचलरेट एंजॉय किया था. 

राधिका के अच्छे दोस्तों में से एक ओरी यानी ओरहान अवत्रमणि ने एक वीडियो शेयर कर दिखाया कि मिसेज अंबानी ने अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट किया. 

राधिका शादी के बाद अपना पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके लिए वो सेवा सदन सोसायटी में गईं और बच्चों के साथ खूब मौज मस्ती की. 

राधिका के साथ अनंत अंबानी और ओरी भी मौजूद थे. उन्होंने वहा बच्चों के साथ केक काटा, डांस किया और खूब चॉकलेट्स बांटे.

इससे पहले ओरी ने राधिका को बर्थडे विश करते हुए एक अनसीन वीडियो पोस्ट की थी, जहां पॉप सिंगर कैटी पेरी राधिका की खूबसूरती पर फिदा नजर आ रही थीं.

बता दें, 12 जुलाई 2024 को राधिका ने अनंत अंबानी संग 7 फेरे लिए थे. मुंबई के जियो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुई इस शादी में पूरी दुनिया से सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे.