जाह्नवी-शिखर की शादी पक्की! सवाल पर शरमाईं एक्ट्रेस और फिर... Video

15 May 2024

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड डीवा जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं. फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

जाह्नवी को चाहिये कैसा पार्टनर 

'मिस्टर एंड मिसेज माही' में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव लीड रोल में हैं. 15 मई को फिल्म का पहला गाना देखा तेनु रिलीज किया गया.

सॉन्ग लॉन्च इवेंट में जाह्नवी और राजकुमार राव ने फिल्म से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया. 

इस दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस से उनके पार्टनर को लेकर एक सवाल किया. पैपराजी ने जाह्नवी से पूछा कि 'आपका लाइफ पार्टनर कैसा होगा'?

एक्ट्रेस कहती हैं कि 'मेरा पार्टनर ऐसा होगा, जो मेरे सपनों को अपना सपना बना दे. जो मुझे हिम्मत दे, बढ़ावा दे. मुझे खुशी दे, मुझे हंसाये. '

'और जब मैं रोती हूं, तब भी मेरा साथ दे. ऐसा कोई इंसान चाहिये मुझे.' जाह्नवी ने अपनी बात खत्म ही की थी कि किसी ने बीच में कहा कि 'आपको पहले से ही मिल चुका है पार्टनर.' 

इस बात पर जाह्नवी शरमाते हुए हंस देती हैं. उनकी इस हंसी ने बता दिया कि उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिल चुका है.

एक्ट्रेस रियल लाइफ में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते और बिजनेस मैन शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं.

बोनी कपूर एक इंटरव्यू में दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर चुके हैं. हालांकि, शिखर और जाह्नवी की शादी कब होगी, इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है.

Read Next