देवरा के ट्रेलर में जाह्नवी को मिले बस 2 सीन, कहीं ये 'घर वापसी' पड़ न जाए भारी!

10 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पैन इंडिया फिल्म 'देवरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसी फिल्म से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपना तेलुगू फिल्म डेब्यू करने जा रही हैं.

जाह्नवी का साउथ डेब्यू

'देवरा' के ट्रेलर लॉन्च पर जाह्नवी ने साउथ सिनेमा में कदम रखने को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए 'घर वापसी' करने जैसा है.

'देवरा' के ट्रेलर की बात करें तो इसमें जूनियर एनटीआर को देवरा नाम के शख्स के किरदार में देखा जा सकता है. उनका मुकाबला सैफ अली खान के खतरनाक किरदार से हो रहा है. 

जाह्नवी कपूर को इस ट्रेलर के दो सीन्स में देखा गया है. उनके पास एक ही डायलॉग है, जिसमें वो जूनियर एनटीआर के किरदार को देख कहती हैं कि उसकी शक्ल ही बस पिता जैसी है.

ट्रेलर से साफ है कि फिल्म 'देवरा' जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के किरदारों पर फोकस करने वाली है. जाह्नवी का किरदार काफी कम ही इसमें नजर आएगा.

ट्रेलर से देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर अपनी साउथ डेब्यू फिल्म में काफी छोटा किरदार ही निभा रही हैं. उन्हें फिल्म में नाचते और हीरो संग रोमांस करते देखा जाने वाला है.

एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म को लेकर कहा, 'ये मेरी डेब्यू फिल्म है और सच में ऐसा लग रहा है जैसे मेरी घर वापसी भी है, क्योंकि ये मेरी पहली तेलुगू फिल्म है.'

'ये फिल्म मेरे लिए बहुत-बहुत स्पेशल है.' एक्ट्रेस ने जूनियर एनटीआर संग काम करने पर कहा, 'मैं सारी मूवीज तरक सर संग करना चाहती हूं.'

जाह्नवी ने कहा कि फिल्म 'देवरा' को बनाने में उन्हें बहुत मजा आया और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. अब देखना होगा कि इस फिल्म के साथ वो कितना कमाल कर पाएंगीं.