'हर एक्ट्रेस का बना है राशन कार्ड', जाह्नवी कपूर ने बताया पैपराजी का सच, की ये रिक्वेस्ट

25 May 2024

Credit: Janhvi Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर आजकल अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेस माही' के प्रमोशन्स में बिजी चल रही हैं. 

जाह्नवी का खुलासा

हाल ही में लल्लनटॉप संग बातचीत में जाह्नवी ने बताया कि क्या वो पैपराजी को पैसे देकर या कॉल करके फोटोज के लिए बुलाती हैं.

जाह्नवी ने कहा- इत्तेफाक से पैपराजी को अगर मेरी गाड़ी दिख जाती है तो वो मुझे फॉलो करते हैं. इंसान और एक्टर पर निर्भर करता है कि वो पैपराजी को कितनी बार बुला रहे हैं.

"पैपराजी को हर फोटो का पैसा मिलता है. और हर सेलिब्रिटी का राशन कार्ड जैसा होता है. इनकी पिक्चर इतने में बिकेगी. अगर सेलेब का प्राइस ज्यादा होता है तो वो खुद पहुंच जाते हैं और नहीं होता तो उन्हें बुलाया जाता है."

"बुलाने पर कई बार वो लोग पहुंचते हैं और कई बार नहीं पहुंचते. फिल्म के प्रमोशन्स के लिए मैं अबतक करीब 25-30 फ्लाइट्स ले चुकी हूं. उन्हें बुलाया गया मेरी फोटोज के लिए, लेकिन वो लोग एयरपोर्ट पर सिर्फ 4-5 बारी आए."

"जिम के बाहर मैंने पैपराजी से रिक्वेस्ट की कि मेरे जिम के बाहर आना बंद करिए प्लीज. और उन्होंने मेरी बात मान ली. अब वो मेरे जिम के बाहर नहीं आते हैं."

"मैं नहीं चाहती कि वो लोग मुझे मेरे जिम के टाइट कपड़ों में देखें. और जब वो लोग आते थे मेरे जिम के बाहर तो बोलते थे कि जानबूझकर ये टाइट कपड़े पहनकर ये दिखना चाह रही है."

"मेरे जिम के बाहर मत आओ, क्योंकि मैं नहीं बुलाती थी उनको. और मैंने जब मना किया तो वो लोग जिम के बाहर नहीं आ रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं इस बात को लेकर."