'ऐसा लगा पैरालाइज हो गई हूं', कैसे बिगड़ी जाह्नवी की हालत? डॉक्टर्स रिपोर्ट देखकर हैरान

24 JULY

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर की हाल ही में तबीयत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. हालांकि अब वो ठीक हैं. 

जब बिगड़ी जाह्नवी की हालत

एक्ट्रेस को फूड पॉइजनिंग की शिकायत बताई गई थी. लेकिन अचानक उनकी हालत इतनी कैसे बिगडी कि तीन दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा. इसका जवाब जाह्नवी ने खुद दिया. 

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में जाह्नवी बोलीं- मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन शुरू होने से पहले से ही मुझे कोई छुट्टी नहीं मिली है. मैं लगातार ट्रैवल कर रही थी.

मैंने तीन गाने शूट किए और अब मैं अपने चौथे गाने की तैयारी कर रही हूं. मैंने ये सब एक महीने में किया और इस दौरान मैंने बहुत सारे बाकी काम भी किए.

जाह्नवी ने बताया कि हैदराबाद की फ्लाइट लेने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर कुछ खा लिया था, जिसकी वजह से उनकी हालत खराब होने लगी थी. 

मेरे लिवर प्रोफाइल में बहुत गड़बड़ी थी, जिससे डॉक्टरों को बहुत घबराहट हुई. इसलिए तीन दिनों तक, मैं अस्पताल में ही थी.

और वो ये पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि मेरे साथ क्या गड़बड़ है और मेरे पैरामीटर इतने गड़बड़ क्यों हैं, जो काफी डरावना था. 

अचानक, हैदराबाद के लिए निकलने से कुछ घंटे पहले, मुझे लगा कि मैं पूरी तरह से हैंडीकैप और पैरालाइज्ड हो गई हूं. मैं अपने आप टॉयलेट तक नहीं जा पा रही थी. 

मैं बोलने, चलने या यहां तक कि खाने की भी स्थिति में नहीं थी. और इसलिए मुझे लगता है कि मुझे अपने आपको फिर से बैलेंस करने की जरूरत है. 

जाह्नवी ने बताया कि मुझे लगता है कि मेरे शरीर को उस आराम की जरूरत थी जो मुझे कोकिलाबेन अस्पताल में मिला.

वर्कफ्रंट पर, जाह्नवी की उलझ 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है, उनकी साउथ डेब्यू देवरा भी थियेटर्स में जल्द दस्तक देगी.