'बच्चे चाहिए?' सवाल पर जाह्नवी ने खोला राज, बोलीं- जब भी बच्चों को देखती हूं...

29 May 2024

Credit: Instagram

जाह्नवी कपूर की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है. इन दिनों उनकी शादी पर कई न्यूज आ रही हैं.

जाह्नवी को पसंद हैं बच्चे

हालांकि एक्ट्रेस ने साफ किया कि वो शादी नहीं करने जा रही हैं. फिलहाल उनका फोकस काम पर है.

Ranveer Allahbadia ने अपने पॉडकास्ट में एक्ट्रेस से शादी और बच्चों पर सवाल किया. यहां जाह्नवी ने अपनी पर्सनैलिटी का एक राज खोला.

उन्होंने बताया वो बच्चों को काफी पसंद करती हैं. उनके अंदर अजीबोगरीब maternal instincts (मातृ प्रवृत्ति) है.   

जब पूछा गया बच्चे चाहिए? एक्ट्रेस ने कहा- मैं जिस भी बच्चे को देखती हूं मैं उन्हें खाना खिलाना चाहती हूं, पैंपर करना चाहती हूं.

जाह्नवी ने शादी के सवाल पर बताया कि वो भविष्य में शादी जरूर करना चाहेंगी. उनके मैरिज प्लान्स हैं.

एक्ट्रेस शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दोनों लंबे समय से साथ हैं. बोनी कपूर संग भी शिखर के अच्छे रिलेशन हैं.

शिखर, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. एक वक्त जाह्नवी-शिखर का ब्रेकअप हुआ था. फिर सालों बाद दोनों साथ आए.

वर्कफ्रंट पर जाह्नवी की फिल्म 'मिस्टर और मिसेज माही' 31 मई को रिलीज हो रही है. इसमें वो राजकुमार राव संग दिखेंगी.