6 जुलाई 2024
फोटो सोर्स: @janhvikapoor
अनंत अंबानी और राधिकया मर्चेंट की संगीत सेरेमनी हिट साबित हुई. 5 जुलाई की शादी बॉलीवुड स्टार्स ने इस सेरेमनी में जमकर धूम मचाई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी इसमें शामिल हुईं.
जाह्नवी इस सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पहुंची थीं. लेकिन पैपराजी को उन्होंने अकेले पोज दिए. अब एक्ट्रेस ने पार्टी की इनसाइड फोटोज शेयर की है.
जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर बताया है कि उनका खूबसूरत ब्लू लहंगा जामनगर के मोरों से प्रेरित था.
जामनगर के नेचर और शांति के बीच एक्ट्रेस ने ढेरों मोर देखे, जो अपने पंखों को फड़फड़ाते कहीं भी दिख जाते थे. जाह्नवी को ये एक्सपीरिएंस इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने आउटफिट में पिरो लिया.
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस खूबसूरत और हेवी लहंगे को बनाया था. सेरेमनी में जाह्नवी कपूर ने जमकर धूम मचाई और डांस भी किया.
डांस से पहले जाह्नवी को अपने लहंगे की कैन-कैन को काटना पड़ा. ऐसे में उनकी मदद बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने की. इस मौके की फोटो भी एक्ट्रेस ने शेयर की है.
फोटो में जाह्नवी कपूर परेशान-सी बैठी हैं और उनके बॉयफ्रेंड शिखर उनके लहंगे की कैन-कैन काट रहे हैं. एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा से ऐसा करने के लिए माफी भी मांगी है.
जाह्नवी ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, बहन खुशी कपूर और उनके कथित बॉयफ्रेंड वेदांग रैना संग देखा जा सकता है. एक्ट्रेस शॉर्ट पर्पल ड्रेस में हैं.
तस्वीरों से साफ है कि जाह्नवी कपूर और उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने अनंत-राधिका के संगीत में अपना वक्त खूब एन्जॉय किया.