अंबानी की क्रूज पार्टी में छाईं जाह्नवी, बॉयफ्रेंड शिखर संग हाथ में हाथ डाले की मस्ती, Photos

5 JUNE 2024

Credit: Instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इटली में क्रूज पर हुए प्री-वेडिंग का जश्न तो खत्म हो चुका है, लेकिन तस्वीरें अब भी आ रही हैं और सबका ध्यान खींच रही हैं. 

जाह्नवी का यूरोप टूर

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने यूरोप टूर की कुछ फोटोज शेयर की, जहां वो अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग मस्ती करती नजर आईं. 

जाह्ववी ने कैप्शन में शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- ये मेरा बहुत अच्छा वीकेंड रहा. धन्यवाद इस प्यार और यादों का. 

एक तस्वीर में जाह्नवी अपने लव ऑफ लाइफ का हाथ पकड़ खुशी खुशी जाती दिखीं. शॉर्ट फ्रॉक ड्रेस में वो बेबी डॉल से कम नहीं लगीं. 

वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस बॉयफ्रेंड को प्यार से देखती नजर आईं. शिखर खिलखिला कर हंस रहे थे. 

जाह्नवी के यूरोप में बिताए इन खूबसूरत पलों को देख ओरी भी कमेंट कर उनकी तारीफ करते दिखे. उन्होंने लिखा- इतना अच्छा लगना लीगल है क्या?

वहीं फैंस कमेंट कर उनकी लवेबल जोड़ी पर प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा- हाथ मत छोड़ना शिखू. वहीं दूसरे ने लिखा-इतना प्यार.

इटली से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी तस्वीरें शेयर की और वहां का वंडरफुल नजारा दिखाया. 

अंबानी की पार्टी का वेन्यू और सीनिक व्यू दिखाते हुए कैप्शन लिखा- द ब्लू. फैंस को ये नजारा बेहद पसंद आया.