5 AUG
Credit: Instagram
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर संग जाह्नवी कपूर को देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड रहे क्योंकि ये उनकी साउथ डेब्यू भी होने वाली है.
लेकिन लगता है इस इंतजार पर पानी फिर गया है. उनकी उम्मीदें धराशाई हो गई हैं. उनके नए गाने पर कमेंट्स तो कुछ इसी तरह के हैं.
27 सितंबर को रिलीज होने वाली जाह्नवी और जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 का दूसरा गाना chuttamalle रिलीज किया गया.
इस गाने में दोनों ही एक्टर्स साथ में नाचते गाते, रोमांटिक होते दिखे हैं. एनटीआर का लुक काफी फ्रेश तो वहीं जाह्नवी बोल्ड अंदाज में दिखीं.
गाने के टीजर को जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा- आखिरकार, लगा जैसे मैं घर आ गई.
लेकिन यूजर्स को ये गाना देखने में कुछ खास पसंद नहीं आया, कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर अपना रिएक्शन दिया.
जाह्नवी और जूनियर एनटीआर में 14 साल का ऐज गैप है, ज्यादातर लोग इसे ही पॉइंट आउट करते नजर आए.
यूजर्स ने लिखा- जूनियर एनटीआर की बेटी भी इनके ही जितनी होगी. वहीं कुछ ने लिखा- ये कैसा मैच है?
वहीं कुछ यूजर्स को जूनियर एनटीआर और जाह्नवी के बीच कोई केमिस्ट्री नहीं दिखी. पूछा- हो क्या रहा है, केमिस्ट्री कहां है. दोनों में रोमांस ही नहीं दिख रहा.