लिपोसक्शन-कॉस्मेटिक सर्जरी, सुंदर दिखने के लिए जाह्नवी ने लिए इंजेक्शन, फैन्स हैरान

8 Nov 2024

Credit: Janhvi Kapoor

जाह्नवी कपूर ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. फिल्म का नाम है 'देवरा पार्ट 1'. दर्शकों को इनके डांसिंग स्किल्स काफी पसंद आए. 

जाह्नवी ने लिए इंजेक्शन्स

जूनियर एनटीआर के साथ इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. पर जाह्नवी ने जबसे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है, वो काफी बदली-बदली भी नजर आ रही हैं. 

फैन्स दावा कर रहे हैं कि जाह्नवी की बॉडी काफी बदल चुकी है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें जाह्नवी के हाथ पर निशान देखे जा सकते हैं. 

फैन्स का कहना है कि जाह्नवी ने सुंदर दिखने के लिए लिपोसक्शन करवाया है. ये एक तरह की सर्जरी होती है, जिसमें इंजेक्शन की मदद से डॉक्टर बॉडी पार्ट से फैट निकालता है. 

एक म्यूजिक वीडियो में जाह्नवी के हाथ पर निशान देखा जा सकता है. कुछ का तो ये भी कहना है कि जाह्नवी कॉस्मेटिक सर्जरी और ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन (इंजेक्शन की मदद से साइज बढ़ाना) भी करवाया है.

एक फैन ने जाह्नवी की फोटोज देखकर लिखा- क्या कोई इस बात को कन्फर्म कर सकता है कि जाह्नवी के हाथ पर निशान लिपोसक्शन का है?

एक फैन ने लिखा- जाह्नवी के पैर हमेशा से ही पतले रहे और हाथ भी. इंस्टाग्राम पर अगर एक नजर दौड़ाएं तो इस बात के काफी सबूत मिल जाएंगे. ये पक्का इन्होंने सर्जरी करवाई है, जिससे सुंदर दिख सकें.